चतरा: कोल्ड स्टोरेज खराब, किसान हुए नाराज

Feb 28, 2025 - 07:09
 0  2
चतरा: कोल्ड स्टोरेज खराब, किसान हुए नाराज

Chatra: जब कोल्ड स्टोरेज बना था तब किसान काफी उत्साहित थे, लेकिन अब नाराज हैं. मामला जिला मुख्यालय में हेरूआ नदी के पास बना कोल्ड स्टोरेज है. जानकारी के अनुसार यह कोल्ड स्टोरेज चालू होने के चार-पांच माह बाद ही खराब होने के बाद से बंद है. कोल्ड स्टोरेज के बंद हो जाने से किसानों के खेतों में लगी फसल को काटने के बाद सुरिक्षत रखने में काफी कठिनाई हो रही है. किसान फसलों को सुरक्षित आने घरों में नहीं रख पा रहे हैं.

किसानों का कहना है कि इससे टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी, आलू, मटर, प्याज सहित अन्य साग-सब्जी खेतों में छोड़ दे रहे हैं. बाजार में इन सब्जियों का भाव इतना घट गया है कि किसानों को फसल तोड़ाई का मजदूरी निकालना मुश्किल हो गया है. किसानों ने कहा कि यदि कोल्ड स्टोरेज काम करता रहता तो फसल रखने की चिंता नहीं रहती. आगे बाजार भाव में सुधार होता तो कोड स्टोरेज से निकाल कर बाजार में बेच देते. इस पर कृषि विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के संवेदक को पत्र लिखा गया है. जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखा, यह करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व था…

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
CIVISITY Civisity Official