गिरिडीह : देह व्यापार के लिए युवतियों की करते थे तस्करी, 3 पुरुष और एक महिला गिरफ्तार

Feb 28, 2025 - 07:09
 0  1
गिरिडीह : देह व्यापार के लिए युवतियों की करते थे तस्करी, 3 पुरुष और एक महिला गिरफ्तार

Jamua (Giridih) : गिरिडीह जिले के जमुआ थाने की पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल 3 पुरुष व एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को जमुआ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी को सूचना मिली कि गिरिडीह और कोडरमा से देह व्यापार के लिए महिलाओं की तस्करी कर राजस्थान भेजा जा रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने टीम गठित कर पड़ताल शुरू की. मिले साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया गया. पूछताछ में सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनके पास से 4 बोमाइल भी बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. सुशीला देवी (पति सुनील यादव), ग्राम बगरी, धाना-डोमघांच जिला कोडरमा
  2. विनोद कुमार यादव (पिता रूपनारायण यादव), ग्राम बाघमारा, थाना जमुआ
  3. सुनील यादव उर्फ बिन्दु (पिता रामू यादव), ग्राम बगरो, थाना- डोमांच, जिला कोडरमा
  4. बबलू प्रसाद (पिता बिलय सुंडी), ग्राम बगरो, थाना-डोमचांच जिला-कोडरमा

बेची गई युवती बरामद

इस संबंध में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी वादी मुकेश कुमार के आवेदन के आधार पर जमुआ थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर देह व्यापार के लिए बेची गई एक युवती (पीड़िता) को भी बरामद कर लिया है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश, एएसआई वेदप्रकाश पांडेय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. अन्य पीड़िताओं व गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : लॉकेट चटर्जी ने कहा, अभिषेक बनर्जी भ्रष्टाचार में लिप्त है, बंगाल का चुनाव टीएमसी के लिए आसान नहीं होने वाला

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
CIVISITY Civisity Official